खनिज विभाग द्वारा जिले भर में अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए चार वाहन जप्त किए
खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन पर कार्यवाही]

















खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन पर कार्यवाही
 
 


 

    कलेक्टर शशिभूषण सिंह द्वारा खनिज पखवाड़ा के संबंध में दिए गए निर्देश के पालन में खनिज विभाग द्वारा जिले भर में अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए चार वाहन जप्त किए गये हैं। विभागीय कार्यवाही के दौरान दो वाहन खनिज डस्ट का अवैध परिवहन करते हुए वाहन क्रमांक  एमपी-21-एच-1857 एवं एमपी-21-जी-1034 को पूछी फाटक के पास से जप्त कर झुकेही पुलिस चौकी में रखा गया। इसी प्रकार खनिज रेत का परिवहन करते हुए वाहन क्रमांक एमपी-09-जीएफ-4502 को ग्राम पिलोंजी मोड़ के समीप जप्त कर कुठला थाना में खड़ा कराया गया है। वहीं वाहन क्रमांक एमपी-20-एचबी-4437 को पटवारा रेलवे फाटक के समीप खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर जप्त कर कुठला थाना में खड़ा कराया गया है। सभी प्रकरणों में अग्रिम कार्रवाई करते हुए अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।