इंंदौर के ग्राम पंचायत  बाक के सरपंच व सचिव को सूचना पटल (अवैध बोर्ड) हटाने के लिए जनपद पंचायत सी ई ओ ने नोटिस
सरपंच व सचिव को सूचना पटल (अवैध बोर्ड) हटाने के लिए जनपद पंचायत सी ई ओ ने दिया नोटिस


 



 इंंदौर। इंंदौर के ग्राम पंचायत  बाक के सरपंच व सचिव को सूचना पटल (अवैध बोर्ड) हटाने के लिए जनपद पंचायत सी ई ओ ने नोटिस जारी किया।
   


दरअसल ग्राम पंचायत बाक में सरकारी राशि से पंचायत द्वारा सड़कों का सीमेंटकरण किया गया था।  सड़कों के सीमेंटकरण के उपरांत  वहां पर कुछ सूचना  पटल (अवैध बोर्ड ) लगाए गए।उन बोर्ड पर ग्राम पंचायत बाक की सरपंच का नाम नहीं लिखा गया और ना ही किसी जनप्रतिनिधि का !  बल्कि  उस बोर्ड पर किसी व्यक्ति विशेष का नाम  लिखवाया गया  वह व्यक्ति पंचायत में किसी भी पद पर नहीं है ! जब इसकी शिकायत जनपद पंचायत सी ई ओ  तक पहुंची एवं  बाक पंचायत के दौरे के उपरांत सभी अवैध बोर्ड को जनपद पंचायत  सी ई ओ महोदय को दिखा कर  उनके संज्ञान में लाया गया तो इसी पर कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत  बाक के सरपंच और सचिव को सूचना पटल (अवैध बोर्ड)हटाने का नोटिस जारी किया गया।