दिल दहला देने वाले हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया
नई दिल्ली भजनपुरा हत्यारे ने किया खुलासा।

 


नई दिल्ली [शुजाउद्दीन]। भजनपुरा इलाके में दिल दहला देने वाले हत्याकांड की गुत्थी को उत्तरी-पूर्वी जिला पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया है। मृतक शंभूनाथ के बुआ के बेटे प्रभुनाथ ने बड़ी ही बेरहम तरीके से पूरे परिवार को लोहे की रॉड मारकर मौत के घाट उतारा। उसने महज चार घंटे में महिला समेत तीन बच्चों को मौत की नींद सुलाया, इसके बाद घर के मुखिया को शराब के नशे में धूत करके उसकी भी निर्मम हत्या कर दी। आरोपित ने बताया कि वह उधार के तीस हजार रुपये लौटा नहीं पा रहा था, इसलिए उनसे परिवार को ही खत्म कर दिया। पुलिस ने वारदात में शामिल लोहे की रॉड को भी बरामद कर लिया है।घ" alt="" aria-hidden="true" />र में बदबू आने से खुला राजपूर्वी जिले के जिला पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि 12 फरवरी दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि सी ब्लॉक गली नंबर-11 के एक घर से बदबू आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा घर के दरवाजे पर ताला लगा था, पुलिस ताला तोड़कर अंदर गई। वहां दो कमरों में एक ही परिवार के पांच शव पड़े हुए थे। शवों की पहचान शंभूनाथ, उनकी पत्नी सुनीता और दो बेटे सचिन और शिवम और एक बेटी कोमल के रूप में हुई।